कौन से और कितने मंत्री पद होंगे, इस लेकर नहीं हुई भाजपा से चर्चा, अफवाहों पर न करें विश्वास- शिंदे: महाराष्ट्र में जारी सत्ता का संग्राम आ पहुंचा है अंतिम चरण में, मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के साथ उद्धव ठाकरे ने विधान परिषद से भी दिया अपना इस्तीफा, वहीं अब कभी भी विपक्ष के नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस राज्यपाल से मुलाकात कर उन्हें सरकार बनाने का दे सकते हैं प्रस्ताव, सियासी गलियारों में चर्चा कि बागी विधायकों की मदद से बनने वाली भाजपा सरकार में एकनाथ शिंदे और उनके करीबियों को मिल सकता है मंत्री पद, शिंदे को बनाया जा सकता है डिप्टी सीएम, इसी बीच बागी विधायकों के लीडर एकनाथ शिंदे का बड़ा बयान आया है सामने, शिंदे ने ट्वीट कर लिखा- ‘कौन से और कितने मंत्री पद होंगे, इसे लेकर भाजपा से अभी तक नहीं हुई है कोई चर्चा, तब तक, कृपया मंत्रिस्तरीय सूचियों और इसके बारे में अफवाहों पर न करें विश्वास’

शिंदे का बड़ा बयान
शिंदे का बड़ा बयान
Google search engine