सीएम गहलोत और पायलट के बीच अब नहीं है किसी भी तरह का कोई मतभेद- अजय माकन: बीते वर्ष जुलाई में राजस्थान में हुए सियासी संग्राम के बाद अब बदले बदले से नजर आ रहे हैं प्रदेश के सियासी नज़ारे, पहले किसान महापंचयात और अब उपचुनाव के आगाज के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और टोंक विधायक सचिन पायलट साथ साथ आये थे नजर, ऐसे में सीएम गहलोत और पायलट के बीच सियासी मतभेदों को लेकर खुलकर बोले कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अजय माकन- सीएम गहलोत और पायलट के हर दौरे में सेतु के रूप में साथ रहने के सवाल पर बोले माकन- ‘संगठन के हर पदाधिकारी व नेता को साथ में लेकर चलना है उनकी जिम्मेदारी, और इसीलिए वे रहते हैं साथ, बाकी अब सचिन व गहलोत के बीच नहीं है कोई दूरियां और नहीं है कोई भी मतभेद’, उपचुनाव में पार्टी की रणनीति बनाने और कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाने राजसमंद आए हैं माकन