नाग रूपी RSS, सांप रूपी BJP को स्वामी रूपी नेवला UP से खत्म करके ही लेगा दम- मौर्या का बड़ा बयान: उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद गरमाई सियासी तपिश, मंगलवार को योगी कैबिनेट से इस्तीफा दे चुके स्वामी प्रसाद मौर्या ने अब खुलकर खोला भाजपा और RSS के खिलाफ मोर्चा, स्वामी प्रसाद मौर्या ने आरएसएस को बताया नाग तो बीजेपी को बताया सांप, मौर्या ने इस्तीफा देने के दूसरे दिन ट्वीट कर साधा बीजेपी और आरएसएस पर निशाना, कहा- ‘नाग रूपी आरएसएस एवं सांप रूपी भाजपा को स्वामी रूपी नेवला यू.पी. से खत्म करके ही लेगा दम’, मौर्या के इस्तीफा देने के बाद उनके समर्थन में अब तक 2 मंत्रियों सहित 9 विधायकों ने दिया इस्तीफा, विधानसभा चुनाव से पहले मंत्रियों विधायकों के इस्तीफे ने बढ़ाई भाजपा आलाकमान की चिंता

मौर्या का बड़ा बयान
मौर्या का बड़ा बयान
Google search engine