सुप्रीम कोर्ट पहुंचा प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा में चूक का मामला, PIL दाखिल कल होगी सुनवाई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक का मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट, वरिष्ठ वकील मनिंदर सिंह ने दायर की है यह याचिका, कहा- ‘पंजाब के हालात को देखते हुए चूक की होनी चाहिए निष्पक्ष जांच और तय की जानी चाहिए जवाबदेही ताकि भविष्य में ऐसी स्थिति न हो दोबारा पैदा’ याचिका में सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में जांच की मांग, पंजाब के मौजूदा हालात को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए सुरक्षा व्यवस्था के उच्चतम मानक थे अनिवार्य, प्रोटोकॉल के मुताबिक, मुख्य सचिव या डीजीपी की कार को पीएम के काफिले में शामिल होना है अनिवार्य, हालांकि न तो सीएस और न ही डीजीपी या उनके प्रतिनिधि पीएम के काफिले में हुए शामिल, सुप्रीम कोर्ट में दायर एक जनहित याचिका में कही गई है यह बात, लॉयर्स वॉयस की याचिका में कहा गया है कि सुरक्षा चूक स्पष्ट रूप से की गई थी जानबूझकर, साथ ही यह राष्ट्रीय सुरक्षा और पंजाब की वर्तमान सरकार की भूमिका के बारे में उठाती है एक गंभीर सवाल