समय का चक्र है सरकार की चिता जलाने को तैयार, अंतर्कलह ढकने के लिए हो रहा है चिंतन शिविर- राठौड़: आगामी विधानसभा चुनाव और कांग्रेस की मजबूती के लिए राजस्थान के उदयपुर में 13 से 15 मई तक कांग्रेस करेगी चिंतन शिविर, इस चिंतन शिविर में कांग्रेस के दिग्गज नेता होंगे शामिल, तो वहीं मेड़ता दौरे के लिए अजमेर से रवाना हुए राजस्थान विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने साधा प्रदेश की अशोक गहलोत सरकार पर निशाना, साथ ही कांग्रेस के चिंतन शिविर को लेकर भी कसा तंज, कहा- ‘कांग्रेस अपने भीतरी अंतर्कलह को ढंकने के लिए दोबारा कर रही है चिंतन शिविर,कांग्रेस की सरकार का आधे से भी ज्यादा सफर हो चुका है तय और अब प्रदेश में सरकार को है अपनी चिंता इसलिए कर रही है चिंतन शिविर, प्रदेश सरकार को महिलाओं के साथ बढ़ रही रेप और अत्याचार की घटनाओं को कैसे रोका जाए इसकी होनी चाहिए चिंता? पीने के पानी और बिजली की कटौती ने राजस्थान की जनता को ऐसा दंश दिया है जिसको झेलना नहीं आसान, समय का चक्र सरकार की चिता जलाने को है तैयार’
RELATED ARTICLES