‘लोहागढ़’ में प्रदेश भाजपा का महामंथन, पूनियां-शेखावत सहित दिग्गजों की मौजूदगी में बैठक का आगाज: भरतपुर में प्रदेश भाजपा का दो दिवसीय महामंथन, प्रदेश भाजपा के सभी मोर्चों की संयुक्त कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन, भरतपुर के राज गार्डन में जुटे भाजपाई दिग्गज, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां, केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत सहित दिग्गज मौजूद, संगठन महामंत्री चन्द्रशेखर ने किया अटल प्रदर्शनी का उद्घाटन, पूनियां ने एकादशी पर आज मथुरा जाकर गिरिराज जी महाराज के किए दर्शन, इसके बाद पहुंचे राज गार्डन, पूनियां का बयान- प्रदेश में तीन साल से हैं अराजक सरकार, जिसकी विदाई और भाजपा की लोककल्याणकारी सरकार बने, इसके लिए भरतपुर में बनाई जाएगी रणनीति, भरतपुर में राजनीतिक रूप से सफलता नहीं मिली, वैचारिक रूप से हम सफल हैं’

'लोहागढ़' में प्रदेश भाजपा का महामंथन
'लोहागढ़' में प्रदेश भाजपा का महामंथन
Google search engine

Leave a Reply