सिद्धू की आलाकमान को खुली चुनौती- ‘पंजाब मॉडल लागू होने पर ही लडूंगा विधानसभा चुनाव’: 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव में बचा है अब कुछ ही समय शेष, लेकिन कांग्रेस की मुसीबते नहीं ले रही कम होने का नाम, पंजाब कांग्रेस में जारी सियासी खींचतान नहीं ले रही थमने का नाम, समय समय पर पंजाब कांग्रेस प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू उठा रहे हैं अपनी ही सरकार पर सवाल तो दे रहें हैं आलाकमान को खुली चुनौती, मंगलवार को पंजाब के लुधियान में व्यापारियों से मिलने पहुंचे सिद्धू ने दे डाली पार्टी हाईकमान को सीधी धमकी, कहा- ‘अगर कांग्रेस हाईकमान उनके पंजाब मॉडल को लागू करने की नहीं देता गारंटी तो वह नहीं लड़ेंगे आगामी विधानसभा चुनाव, और किसी भी प्रकार की बात के लिए सिद्धू नहीं होंगे जिम्मेदार’

सिद्धू की आलाकमान को खुली चुनौती
सिद्धू की आलाकमान को खुली चुनौती

Leave a Reply