मध्यप्रदेश का बड़ा सियासी अपडेट: कल यानी गुरुवार को होगा शिवराज मंत्रिमंडल का विस्तार, मंत्रिमंडल के सदस्यों को लेकर सिंधिया और शिवराज के बीच महामंथन का हुआ पटाक्षेप, सिंधिया का रखा जाएगा पूरा मान, मंत्रीमंडल विस्तार पर हुए महामंथन पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का बयान- मंथन से अमृत निकलता है, और विष को शिव पी जाते हैं, आज राज्यपाल का शपथ ग्रहण है और कल मंत्रिमंडल लेगा शपथ, ज्योतिरादित्य सिंधिया के 9 समर्थकों को बनाया जा सकता है मंत्री, प्रद्युम्न सिंह तोमर, इमरती देवी, महेंद्र सिसोदिया, प्रभुराम चौधरी, राज्यवर्द्धन सिंह दत्तीगांव, एदल सिंह कंसाना, बिसाहू लाल सिंह और हरदीप सिंह डंग के मंत्री बनने की उम्मीद, दो सिंधिया समर्थक मौजूदा मंत्रिमंडल में हैं शामिल, उत्तरप्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल आज मध्य प्रदेश के राज्यपाल का संभालेंगी अतिरिक्त पदभार

2020 4image 11 21 5629816139ca Ll
2020 4image 11 21 5629816139ca Ll
Google search engine