शशांक मणि त्रिपाठी की जीवनी | Shashank Mani Biography in Hindi

shashank mani biography in hindi
shashank mani biography in hindi

Shashank Mani Latest News – शशांक मणि त्रिपाठी भारतीय जनता पार्टी के नेता है और वर्तमान में उत्तर प्रदेश के देवरिया लोकसभा सीट से पार्टी के सांसद है. राजनीति में वे बहुत पुराने नहीं है पर उनके पिता देवरिया से दो बार के एमपी रह चुके है और स्वयं शशांक भी पिछले दो दशक से जमीन से जुड़े हुए है. शशांक मणि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के भी विशेष करीबी माने जाते है. अब यही कारण रहा कि उन्हें अपने पहले ही चुनाव में जीत हासिल हुई. अभी जब मोदी सरकार ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद विश्व में कुछ चुनिंदा देशो में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडलों को भेजा तो उनमें शशांक मणि को भी शामिल किया गया. शशांक मोदी सरकार द्वारा बनाये गए जिस डेलिगेशन में शामिल है, वह डेलिगेशन अमेरिका, पनामा, गुयाना, ब्राजील और कोलंबिया का दौरा कर रहा है. डेलिगेशन का काम सम्बंधित देशो का दौरा करके वहां के शासन को पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के विरुद्ध एकजुट मोर्चा तैयार करना है. इस लेख में हम आपको सांसद शशांक मणि त्रिपाठी की जीवनी (Shashank Mani Biography in Hindi) के बारें में जानकारी देने वाले है.

शशांक मणि त्रिपाठी की जीवनी (Shashank Mani Biography in Hindi)

पूरा नाम शशांक मणि त्रिपाठी
उम्र 55  साल
जन्म तारीख 25 जुलाई 1964
जन्म स्थान उत्तर प्रदेश के गोरखपुर
शिक्षा बी.टेक, एम.बी.ए.
कॉलेज आईआईटी, दिल्ली
वर्तमान पद उत्तर प्रदेश के देवरिया से सांसद
व्यवसाय राजनेता, सामाजिक कार्यकर्ता
राजनीतिक दल भारतीय जनता पार्टी
वैवाहिक स्थिति विवाहित
पिता का नाम प्रकाश मणि त्रिपाठी
माता का नाम शशि त्रिपाठी
पत्नी का नाम गौरी त्रिपाठी
बच्चे दो बेटियां
बेटें का नाम
बेटी का नाम
स्थाई पता 76 अराईपार, बरपार, देवरिया, उत्तर प्रदेश
वर्तमान पता नई दिल्ली
फोन नंबर 9819678900
ईमेल shashank2[at]gmail[dot]com

शशांक मणि त्रिपाठी का जन्म और परिवार (Shashank Mani Birth & Family)

शशांक मणि त्रिपाठी का जन्म 25 जुलाई 1969 को उत्तर प्रदेश के देवरिया में हुआ था. शशांक मणि त्रिपाठी के पिता का नाम प्रकाश मणि त्रिपाठी है जबकि उनकी माता का नाम शशि त्रिपाठी है. शशांक मणि त्रिपाठी के पिता प्रकाश मणि त्रिपाठी भारतीय सेना में शीर्ष अधिकारी रह चुके थे. वे 1992 और 1993 के बीच सेना के उप प्रमुख रह चुके थे. उनके शौर्य को देखते हुए उन्हें 1986 में अति विशिष्ट सेवा पदक और 1992 में परम विशिष्ट सेवा पदक से भी सम्मानित किया जा चुका है. हालांकि सेना से सेवानिवृति के बाद वे राजनीति आ गए. वे 11वीं लोकसभा और फिर 13वीं लोकसभा में देवरिया निर्वाचन क्षेत्र से एमपी भी रह चुके थे. शशांक मणि त्रिपाठी का विवाह 16 मई 1991 को गौरी त्रिपाठी से हुआ है. उनकी दो बेटियां है. शशांक मणि त्रिपाठी हिन्दू है और जाति से ब्राह्मण है. शशांक मणि त्रिपाठी पर 0 आपराधिक मुकदमा दर्ज है.

शशांक मणि त्रिपाठी की शिक्षा (Shashank Mani Education)

शशांक मणि त्रिपाठी ने शुरूआती पढाई लखनऊ से की थी. बाद में उन्होंने आईआईटी से बी.टेक और लाजेन से एमबीए किया है. उन्होंने वर्ष 1986 में इंडिना इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, दिल्ली से बी.टेक और वर्ष 1996 में लाजेन से एम.बी.ए.किया.

शशांक मणि त्रिपाठी का राजनीतिक करियर (Shashank Mani Political Career)

शशांक मणि त्रिपाठी राज्य के प्रभावशाली परिवार से आते है. शशांक के दादा स्वर्गीय सूरत नारायण मणि त्रिपाठी आईएसएस अधिकारी रह चुके है जबकि उनके चाचा श्रीविलास मणि त्रिपाठी राज्य के डीजीपी रह चुके है. शशांक के राजनीति में आने से पहले उनके पिता भी राजनीति में सक्रिय रह चुके है. राजनीति में आने से पहले शशांक मणि त्रिपाठी व्यवसाय से जुड़े हुए थे. पेशे से व्यवसायी शशांक ‘जागृति यात्रा और जागृति एंटरप्राइज सेंटर, पूर्वांचल (जेईसीपी)’ के संस्थापक हैं.

पहली बार 2024 के आम चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें देवरिया से अपना उम्मीदवार बनाया था. इससे पहले शशांक के पिता प्रकाश मणि त्रिपाठी 1996 और 1999 भाजपा के टिकट पर चुनाव जीत चुके है हालांकि बाद में वे 2004 और 2009 का चुनाव लगातार हार गए थे और वहां से एक बार समाजवादी पार्टी और दूसरी बार बहुजन समाज पार्टी की जीत हुई थी. पर 2014 से देवरिया से लगातार भाजपा की जीत होती आ रही है. 2014 में कलराज मिश्र तो 2019 रमापति राम त्रिपाठी की जीत हुई थी.

अब इसी के बाद 18वीं लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने देवरिया लोकसभा सीट से शशांक मणि त्रिपाठी को टिकट दिया. वहां से उनका मुकाबला कांग्रेस के अखिलेश प्रताप सिंह से था. पर आखिरकार कड़े टक्कर के बाद शशांक की जीत हुई. उस चुनाव में उन्हें 5,04,541 मत मिले जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के अखिलेश प्रताप सिंह को 4,69,699 मत प्राप्त हुए.

वर्तमान में, शशांक मणि त्रिपाठी उत्तर प्रदेश के देवरिया लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के सांसद है.

शशांक मणि त्रिपाठी की संपत्ति (Shashank Mani Net Worth)

18वीं लोकसभा चुनाव में दाखिल किये गए घोषणापत्र के अनुसार शशांक मणि त्रिपाठी की कुल संपत्ति 25.55 करोड़ रूपये हैं जबकि उनपर कोई भी कर्ज नहीं है.

इस लेख में हमने आपको सांसद शशांक मणि त्रिपाठी की जीवनी (Shashank Mani Biography in Hindi) के बारे में जानकारी दी है. अगर आपका कोई सुझाव है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं.

 

 

 

Google search engine