सेंट्रल विस्टा को लेकर संजय राउत का तंज, ‘दिल्ली का नक्शा बदलने से क्या फायदा जब लोग ही जिंदा नहीं रहेंगे?’: देश भर जारी है कोरोना का कहर तो वहीं मोदी सरकार के बहुप्रतीक्षित प्रोजेक्ट सेंट्रल विस्टा का काम भी है जारी, महामारी के वक़्त सेंट्रल विस्टा के निर्माण को लेकर विपक्ष उठा रहा है सवाल, शिवसेना के दिग्गज नेता एवं राज्यसभा सांसद संजय राउत ने सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट पर उठाये सवाल, ‘देश की स्थिति इतनी खराब है, दिल्ली के नक्शे को बदलकर क्या करेंगे आप? देश में लोग जीवित रहने के लिए कर रहे हैं संघर्ष, लोग पूछ रहे हैं कि केंद्रीय विस्टा, नई संसद या नए प्रधान मंत्री निवास की क्या आवश्यकता है? कोरोना के इस महासंकट में राम भरोसे चल रहा है देश’

screenshot 411
screenshot 411
Google search engine