राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को लेकर एक बार फिर संजय राउत ने दिया बड़ा बयान: महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख पर लगे वसूली के आरोपों के बीच शिवसेना नेता एवं राज्यसभा सांसद संजय राउत ने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को लेकर दिया बड़ा बयान, राज्यपाल से मुलाकात को लेकर संजय राउत ने कहा कि ‘गवर्नर साहब से मिलने के लिए हम क्यों मांगेगे टाइम, गवर्नर साहब इतने बीजी हैं कि उनके यहां बीजेपी के नेताओं का आना जाना और खाना पीना सब चल रहा है, उनके पास हमसे मिलने का नहीं है वक्त’, परमवीर के लेटर पर राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने मांगा है महाराष्ट्र सरकार से जवाब, CM उद्धव ठाकरे की अगुवाई में एक प्रतिनिधिमंडल मिलने वाला है राज्यपाल से, लेकिन राजभवन की और से जानकारी दी गई है कि राज्यपाल कोश्यारी नहीं हैं शहर में और न ही किसी को दिया गया है मिलने का समय

sanjay raut and bhagat singh koshyari 1
sanjay raut and bhagat singh koshyari 1
Google search engine