राजस्थान विधानसभा में जबरदस्त हंगामा, मदन दिलावर को एक सप्ताह के लिए किया बर्खास्त: फोन टैपिंग मामले को लेकर विधानसभा में हुआ जोरदार हंगामा, हंगामे के बीच स्पीकर सीपी जोशी ने जारी रखी सदन की कार्यवाही, इस दौरान बीजेपी के विधायक लगातार करते रहे हंगामा, लेकिन विधायज मदन दिलावर का आचरण रहा सदन की मर्यादाओं के विपरीत, तो स्पीकर ने सत्तापक्ष से मांगा दिलावर को सदन की कार्यवाही से बर्खास्त करने का प्रस्ताव, इस पर संसदीय कार्यमंत्री शांति धारीवाल ने रखा सदन में प्रस्ताव, प्रस्ताव पारित होने पर स्पीकर जोशी ने एक सप्ताह के लिए मदन दिलावर को किया बर्खास्त, इसके बाद भी जब मदन दिलावर करते रहे हंगामा, तो स्पीकर ने मार्शल को दिए निर्देश, रामगंजमंडी विधायक मदन दिलावर को बाहर निकालने के निर्देश, इसी बीच हंगामा ज्यादा बढ़ता देख स्पीकर सीपी जोशी ने आधे घण्टे के लिए कर दिया स्थगित