चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस को झटका देने वाले पीसी चाको होंगे एनसीपी में शामिल, घोषणा कभी भी: केरल विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस छोड़ चुके दिग्गज नेता पीसी चाको अब एनसीपी में होंगे शामिल, शरद पवार से मुलाकात के बाद दोनों नेता करेंगे संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस, कांग्रेस को लेकर बोले चाको- पार्टी जिस तरह के संकट के दौर से गुजर रही है, उस पर की जानी चाहिए चर्चा, यही नहीं उन्होंने केरल में चुनाव में लेफ्ट फ्रंट के नेतृत्व वाले एलडीएफ गठबंधन को सपोर्ट करने की बात भी कही, पिछले सप्ताह ही केरल कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे पीसी चाको ने कांग्रेस की सदस्यता से दे दिया था इस्तीफा, कहा था- कांग्रेस में नहीं बचा है लोकतंत्र

Pc Chako 0 Sixteen Nine 0
Pc Chako 0 Sixteen Nine 0
Google search engine

Leave a Reply