सही कहा बुआ, आपको भी जबरन अल्पसंख्यक बनाए गए धर्म का CM बनाने के करने चाहिए प्रयास- विश्वास: भारतवंशी ऋषि सुनक के ब्रिटैन के प्रधानमंत्री चुने जाने पर भारत में शुरू हुई बयानबाजी नहीं ले रही ख़त्म होने का नाम, जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ़्ती ने इसे लेकर केंद्र सरकार पर कसा तंज तो मशहूर कवि कुमार विश्वास ने ली महबूबा की चुटकी, ट्वीट कर लिखा- ‘सही बात है बुआ, भारत ने तो डॉ जाकिर हुसैन, श्री फखरुद्दीन अली अहमद, डॉ. मनमोहन सिंह, डॉ. कलाम साहब जैसे ढेर सारे अल्पसंख्यक भारतीयों के नेतृत्व में की है खूब प्रगति, अब आपको भी जम्मू कश्मीर में जबरन अल्पसंख्यक बनाए गए धर्म का मुख्यमंत्री बनाने के करने चाहिए प्रयास प्रारंभ’, इससे पहले महबूबा ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि, ‘यह गर्व का क्षण है कि ब्रिटेन में पहली बार भारतीय मूल का होगा प्रधानमंत्री, ऐसे में यह याद रखना हमारे लिए अच्छा होगा कि जब यूके ने एक जातीय अल्पसंख्यक सदस्य को अपने प्रधानमंत्री के रूप में कर लिया है स्वीकार, लेकिन हम अब भी एनआरसी और सीएए जैसे विभाजनकारी और भेदभावपूर्ण कानूनों से हैं बंधे हुए’

कुमार विश्वास के निशाने पर महबूबा मुफ़्ती
कुमार विश्वास के निशाने पर महबूबा मुफ़्ती

Leave a Reply