राम रहीम को अब Z प्लस सुरक्षा, खालिस्तानी आतंकियों से खतरे का इनपुट, फरलो पर जेल से बाहर है बाबा: हरियाणा से जुड़ी बड़ी खबर, फरलो पर जेल से बाहर रह रहे डेरामुखी गुरमीत राम रहीम सिंह को मिली जेड प्लस सुरक्षा, इस संबंध में एडीजी सीआईडी की तरफ से रोहतक रेंज कमिश्नर को लिखा गया था पत्र, जिसमें लिखा था- ‘गृह मंत्रालय से इनपुट मिले हैं कि राम रहीम को खालिस्तान समर्थित आतंकवादियों से है खतरा, सजा से पहले भी मिलती रही है धमकियां, इसी खतरे को देखते हुए गुरमीत राम रहीम की सुरक्षा को कड़ा किया जाना है जरूरी, डेरामुखी गुरमीत राम रहीम 7 फरवरी से है फरलो पर, इस दौरान वह गुरुग्राम स्थित अपने डेरे में परिवार के साथ है रह रहा, गुरमीत को फरलो दिए जाने के विरोध में हाईकोर्ट में 23 फरवरी को होनी है सुनवाई, राम रहीम को फरलो दिए जाने के मामले में भी हुआ है बड़ा खुलासा, राम रहीम ने रोहतक की सुनारिया जेल के सुप्रिटेंडेंट को 31 जनवरी को पत्र लिखकर तीन सप्ताह की फरलो दिए जाने की रखी थी मांग और अपने परिवार के साथ गुरुग्राम में रहने की जताई थी इच्छा