राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने साधा कांग्रेस पर निशाना, कहा- यह इस 15 वीं विधानसभा का है आखिरी सत्र, कांग्रेस सरकार के कर्म और कुकर्म है हमारे सामने, सरकार इस सत्र में माध्यम से अपने कुकर्म पर पर्दा डालने की करेगी कोशिश और बीजेपी उस पर्दे को हटाने की करेगी कोशिश, सरकार ने अपनी योजनाओं के माध्यम से चांदी कूटने का किया है काम, बीजेपी कांग्रेस के भ्रष्टाचार को उठाएगी सदन में, कांग्रेस राज में बढ़े अपराध, कांग्रेस ने किसान कर्ज माफी की कही बात लेकिन किया नहीं, आज किसानों की जमीन हो रही है कुर्क, नहीं सहेगा राजस्थान की 16 तारीख को भाजपा कर रही है लॉन्चिंग