राजावत को भारी पड़ सकता है जलदाय विभाग के इंजीनियर को गंदा पानी पिलाना! मामला दर्ज करने की तैयारी: कोटा में पूर्व विधायक भवानी सिंह राजावत द्वारा जलदाय विभाग के इंजीनियर को दूषित जल पिलाने का मामला, राजावत के खिलाफ दर्ज करवाया जा सकता है मामला, जलदाय मंत्री डॉ. महेश जोशी का बयान- ‘यह राजकार्य में बाधा का है प्रयास, बर्दाश्त नहीं की जाएंगी इस तरह की हरकतें, मैं खुद देख रहा हूं पूरे मामले को, अधिकारियों से इस मामले को दिखवाने को कहा गया’, जलदाय मंत्री जोशी ने की घटना की कड़े शब्दों में की निंदा, कहा- राजनीति से प्रेरित नजर आ रहा है पूरा मामला, राजावत की हरकतें हमेशा इसी तरह रहीं’, दो दिन पहले कोटा में भाजपा के दिग्गज नेता और लाडपुरा से पूर्व विधायक भवानी सिंह राजावत ने जलदाय विभाग के एडिशनल चीफ इंजीनियर महेश जांगिड़ को जबरन पिला दिया था फ्लोराइड युक्त पानी, वाक्ये का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर हो रहा वायरल, कोटा के धाकड़ खेड़ी व गणेशपुरा समेत आस-पास के गांवों में गड़बड़ाई थी जलापूर्ति व्यवस्था, पूर्व विधायक राजावत ने लगाया था आरोप- ‘इलाके में फ्लोराइड युक्त पानी हो रहा सप्लाई’

राजावत को भारी पड़ सकता है जलदाय विभाग के इंजीनियर को गंदा पानी पिलाना! मामला दर्ज करने की तैयारी
राजावत को भारी पड़ सकता है जलदाय विभाग के इंजीनियर को गंदा पानी पिलाना! मामला दर्ज करने की तैयारी
Google search engine