उपचुनाव में हार पर भड़के राजावत- ‘मैडम राजे को नहीं दी कमान तो 2023 में होगा और भी बुरा हाल’: राजस्थान में दो सीटों पर हुए उपचुनाव में बीजेपी को मिली करारी हार, भाजपा की हार पर भड़के पूर्व विधायक भवानी सिंह राजावात, बोले- ‘पार्टी हाईकमान ने अगर अब भी बीजेपी की कमान नहीं दी वसुंधरा राजे के हाथों में तो 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी का हो सकता है और भी बुरा हाल, जो कि संगठन और कार्यकर्ता दोनों के लिए होगा घातक, अब तक नगर पालिका, नगर निगम, पंचायत समिति, जिला परिषद और विधानसभा उपचुनाव सहित जितने भी चुनाव हुए हैं, उन सभी में हमारे अभेद गढ़ों में लगी है सेंध’, राजावत ने कहा- ‘क्या कारण रहे कि जनता का पार्टी से हो रहा है मोहभंग?’, राजावत ने मैडम राजे की तारीफ करते हुए कहा- ‘राजे का नेतृत्व था चमत्कारिक, जिसके चलते हम पूर्व में जीत रहे थे चुनाव, विधानसभा चुनाव में भी भाजपा ने हासिल की थी ऐतिहासिक जीत, एक बार मिली 120 और दूसरी बार जीतीं थीं 163 सीटें, मैडम राजे के नेतृत्व में लगभग हर चुनाव में कांग्रेस का होता रहा सूपड़ा साफ, उस इतिहास को दोहराने के लिए प्रदेश की बागडोर फिर से वसुंधरा राजे को सौंपना हो गया है अब जरूरी’, वल्लभनगर और धरियावद उपचुनाव में मिली करारी हार के बाद प्रदेश नेतृत्व पर उठने लगे हैं सवाल

उपचुनाव में हार पर भड़के राजावत
उपचुनाव में हार पर भड़के राजावत

Leave a Reply