राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आज की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात, संसद भवन में पीएम दफ़्तर में हुई मुलाकात, करीब 40 मिनट तक हुई मुलाक़ात, प्रदेश से जुड़े कई मुद्दों को लेकर हुई चर्चा, वही अब सीएम भजनलाल और पीएम मोदी की फोटो को लेकर होने लगी एक चर्चा, एक फोटो में सीएम भजनलाल और पीएम मोदी के बीच पड़ी टेबल पर रखी है एक फाइल, इस फोटो को ज़ूम करके देखें तो फाइल पर चिपकी है छोटी-छोटी पर्ची, ऐसे में अब यह चर्चा है कि क्या है इस फाइल में? माना जा रहा है कि राजस्थान के कई बड़े मामलों को लेकर और प्रदेश के कई नेताओं के बारे में सीएम भजनलाल ने पीएम मोदी से की है चर्चा, ऐसा इसलिए भी कहा जा रहा है क्यों की दोनों के बीच करीब 40 मिनट तक हुई लंबी चर्चा, तो वही कल मैडम राजे ने भी की थी पीएम मोदी से मुलाकात, हालाँकि दोनों के बीच हुई थी करीब 20 मिनट तक चर्चा, ऐसे में सीएम और पूर्व सीएम की मोदी से मुलाकात के बाद होने लगी है कई तरह की चर्चाएं




























