पीसीसी चीफ डोटासरा ने शिक्षा मंत्री मदन दिलावर को बताया नमूना

dyt
dyt

राजस्थान की राजनीति से जुड़ी बड़ी खबर, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा व भजनलाल सरकार में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के बीच जारी बयानबाजी का दौर, आज डोटासरा ने कोटा में नीट को लेकर आयोजित धरने को संबोधित करते हुए मंत्री दिलावर पर साधा निशाना, कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए डोटासरा ने आदिवासियों को लेकर मंत्री दिलावर द्वारा दिए गए बयान पर शिक्षा मंत्री दिलावर को बताया नमूना, इसके साथ ही कहा- ये माइग्रेट होकर कहां से आए हैं, जिस पर हैं 14 मामले, तोंद बढ़ा ली, पिछली सरकार में इन्हें पुकारते थे समाज कलंक मंत्री के नाम से, ये आए हैं आरएसएस से सीख कर, झूठ बोलो, बार-बार बोलो, जोर-जोर से बोलो, मेरी सीएम भजनलाल शर्मा से मांग है कि अनपढ़ और विकलांग मानसिकता वाले मंत्री मदन दिलावर का लें इस्तीफा

Google search engine