राजस्थान में पंचायतीराज के चुनावों का कार्यक्रम घोषित, तीन चरणों में होगें चुनाव, आचार संहिता लागू

9171 पंचायतों में अभी और अन्य पंचायतों में बाद में कराए जाएंगे चुनाव, कुल 90400 पंच चुने जाएंगे, पहला चरण 17 जनवरी को, ईवीएम से होंगे सरपंचों के लिए वोटिंग

Panchayat Chunav
Panchayat Chunav

पॉलिटॉक्स ब्यूरो. गांवों की सरकार यानि पंचायतीराज के चुनावों (Panchayat Chunav) का कार्यक्रम घोषित हो गया है. राजस्थान में 9171 पंचायतों के 90104 वार्ड के लिए होने वाले चुनाव तीन चरणों में संपन्न कराए जाएंगे. पहले चरण का मतदान 17 जनवरी, 2020 को सुबह 8 से 5 बजे तक होगा. पंचों का निर्वाचन बैलट और सरपंच का चुनाव ईवीएम से होगा. चुनाव में सरपंच के लिए खर्च की सीमा अधिकतम 50 हजार रुपये रखी गई है. आचार संहिता तत्काल प्रभाव से लागू कर दी गई है.

चुनाव कार्यक्रम (Panchayat Chunav) की जानकारी देते हुए राज्य निर्वाचन आयोग आयुक्त पीएस मेहरा ने बताया कि चुनाव में प्रदेश के तीन करोड़ आठ लाख 86 हजार 519 मतदाता गांवों की सरकार चुनने में भागीदार बनेंगे. नए युवा मतदाताओं का नाम जुड़ने से मतदाताओं की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. 9171 पंचायतों में चुनाव के लिए 34525 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे. पंचायत चुनावों में शैक्षणिक योग्यता को हटा दिया गया है.

यह भी पढ़ें: जिनके मन में पाप बसा हो, वे ऊंची आवाज में नहीं कर सकते बात-सचिन पायलट

पहले चरण में 3691, दूसरे चरण में 3237 और अंतिम चरण में 2243 पंचायतों में चुनाव (Panchayat Chunav) का आयोजन कराया जाएगा. पहला चरण 17 जनवरी, दूसरा चरण 22 जनवरी और अंतिम चरण का मतदान 29 जनवरी को होगा. प्रदेश में कुल 11142 पंचायत हैं. शेष 1971 पंचायतों का 28 दिसंबर को ड्राफ्ट पब्लिकेशन होगा और उसके बाद में चुनाव कराया जाएगा. पहले चरण में 36047, दूसरे चरण में 31376 और तीसरे व अंतिम चरण में 22977 पंचों का चुनाव होगा.

इस तरह रहेगा पंचायतीराज का चुनाव कार्यक्रम

प्रथम चरण:
ग्राम पंचायत: 3691
लोक सूचना जारी: 7 जनवरी
नामांकन: 8 जनवरी (सुबह 10 से शाम 4:30 तक)
नाम वापसी: 9 जनवरी (दोपहर 3 बजे तक)
चुनाव चिंह का आवंटन: 9 जनवरी
मतदान: 17 जनवरी (सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक)
उप सरपंच का चुनाव: 18 जनवरी

दूसरा चरण:
ग्राम पंचायत: 3237
लोक सूचना जारी: 11 जनवरी
नामांकन: 13 जनवरी
नाम वापसी: 14 जनवरी
चुनाव चिंह का आवंटन: 14 जनवरी
मतदान: 22 जनवरी
उप सरपंच का चुनाव: 23 जनवरी

तीसरा चरण:
ग्राम पंचायत: 2243
लोक सूचना जारी: 18 जनवरी
नामांकन: 20 जनवरी
नाम वापसी: 21 जनवरी
चुनाव चिंह का आवंटन: 21 जनवरी
मतदान: 29 जनवरी
उप सरपंच का चुनाव: 30 जनवरी

Leave a Reply