यूपी चुनाव के लिए राजा भैया ने जारी की 11 प्रत्याशियों की सूची, कुंडा सीट से खुद उतरेंगे चुनावी रण में: उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव में बचा है अब कुछ ही समय शेष, आगामी चुनाव को देखते हुए सभी राजनीतिक दलों में प्रत्याशियों की चयन प्रक्रिया ले रही है अंतिम रूप, इसी बीच रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने अपनी पार्टी जनसत्ता दल के 11 प्रत्यशियों की कर दी है सूची जारी, प्रतापगढ़ की कुंडा विधानसभा सीट से राजा भैया खुद भरेंगे हूंकार तो वहीं बाबागंज से विनोद सरोज को दिया गया है टिकट, प्रयागराज के सोरांव से डॉ सुधीर राय, फाफामऊ से लक्ष्मी नारायण जायसवाल, जालौन के उरई से विजय चौधरी अहिरवार, माधौगढ़ से डॉ बृजेश सिंह राजावत, गोंडा के गौरा से डॉ श्याम नारायण शर्मा, बहराइच के केसरगंज से मो हजरतदीन अंसारी, बंदायू के बिल्सी से शैलेन्द्र मिश्र, सोनभद्र रॉबर्टगंज वीरेंद्र मौर्य, एटा के जलेसरगंज से धीरज धोबी