राहुल गाँधी ने महात्मा गाँधी की बातों का सहारा लेते हुए मोदी सरकार से की विनम्र अपील, राहुल ने ट्वीट कर लिखा- ‘विनम्र तरीक़े से आप दुनिया हिला सकते हैं-महात्मा गांधी’, राहुल गाँधी ने आगे लिखा एक बार फिर मोदी सरकार से अपील है कि तुरंत कृषि-विरोधी क़ानून वापस लिए जाएँ, बता दें कि गणतंत्र दिवस के दिन हुई हिंसा के बाद राहुल गाँधी पर लग रहे थे किसानों को भड़काने के आरोप

Rahul Gandhi To Narendra Modi
Rahul Gandhi To Narendra Modi
Google search engine