कांग्रेस-भाजपा की रैलियों के खिलाफ हाईकोर्ट में जनहित याचिका, कोरोना को देखते हुए रोक लगाने की मांग: दिसंबर के पहले पखवाड़े में सियासी रैलियों के खिलाफ हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर, सीनियर अधिवक्ता पूनमचंद भंडारी ने दायर की है जनहित याचिका, कोरोना की तीसरी लहर की आहट के चलते राजनैतिक रैलियों पर रोक लगाने की है मांग, 5 दिसंबर को होनी केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह की रैली, 12 दिसंबर को होनी है कांग्रेस की महारैली, इन रैलियों के खिलाफ हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर, हाईकोर्ट में आज दोपहर दो बजे होगी सुनवाई, जस्टिस एमएम श्रीवास्तव और जस्टिस विनोद कुमार भरवानी की खंडपीठ में होगी सुनवाई, राजकीय अधिवक्ता को भी दी गई है जनहित याचिका की एक कॉपी