कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर साधा निशाना, आज पत्रकारों से बातचीत में कहा- प्रधानमंत्री मोदी बताएं उन्होंने देश के लिए क्या काम किया? कितने रोजगार दिलवाएं? देश में इतने बेरोजगार क्यों घूम रहे हैं? देश में 45 सालों में सबसे ज्यादा बेरोजगारी क्यों है? अगर उन्होंने इतना काम किया है तो बताएं, कांग्रेस के मेनिफेस्टो पर क्यों अटके हुए हैं, उनका भी तो कोई मेनिफेस्टो होगा, उनकी भी कोई योजना होगी कि हम बेरोजगारी को कम करेंगे या महंगाई को कम करेंगे, किसानों की क्या मदद करेंगे, उसके बारे में क्यों नहीं बोल रहे, कांग्रेस पार्टी है मोदी जी की सनक, मोदी हमेशा ध्यान भटकने की करते हैं बात, जो ठोस बात है देश और देश की जनता के लिए, उन्होंने वह आज तक नहीं की, उनके सारे नेता जानते हैं कि ठोस मुद्दों, बेरोजगारी, महंगाई, किसानों और मजदूरों की मुसीबत पर उतर गया चुनाव, तो किसी भी हालत में नहीं जीत पाएंगे, क्योंकि उन्होंने कुछ किया नहीं