उदयपुर में नाइट कर्फ्यू के समय को लेकर शुरू हुई सियासत, कटारिया ने लगाया सीएम ऑफिस में फोन: उदयपुर में शाम 6 बजे से शुरू होने वाले नाइट कर्फ्यू पर भाजपा ने जताई आपत्ति, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने खोला सीएम गहलोत के आदेश के खिलाफ मोर्चा, उदयपुर के व्यापारियों की शिकायत के बाद गुलाबचंद कटारिया ने सीएम ऑफिस लगा दिया फोन, सीएम गहलोत के निजी सचिव कुलदीप रांका से की बात, कहा- ‘रांका साहब, मेरी मुख्यमंत्री से बात कराएं…, ताकि मैं उन्हें उदयपुर के व्यापारियों की पीड़ा समझा सकूं’, ‘मैं उदयपुर से हूं, क्या इसलिए इस शहर से किया जा रहा भेदभाव’, गुलाब चंद कटारिया ने समय परिवर्तन नहीं करने पर दी विरोध प्रदर्शन की दी चेतावनी, उदयपुर चेंबर ऑफ कॉमर्स के व्यापारियों ने नाइट कर्फ्यू के समय को लेकर जताया था विरोध, उदयपुर के व्यापारियों ने शनिवार को गुलाबचंद कटारिया से की मुलाकात, कहा- उदयपुर के साथ किया जा रहा भेदभाव, उदयपुर में 5 बजे से बाजार बंद और 6 बजे से है कर्फ्यू, जबकि प्रदेश के अन्य 9 शहरों में रात 8 बजे से लगाया गया है नाइट कर्फ्यू, उदयपुर में मोले हैं 3 दिन में 1276 नए कोरोना मामले