पायलट आज बानसूर में शहीद हंसराज गुर्जर की प्रतिमा का करेंगे अनावरण, कार्यकर्ताओं में उत्साह: पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट आज अलवर के बानसूर दौरे पर, शहीद हंसराज गुर्जर की मूर्ति का करेंगे अनावरण, बानसून के मुगलपुर गांव में होगा समारोह, पूर्व केन्द्रीय मंत्री भंवर जितेन्द्र सिंह करेंगे अनावरण समारोह की अध्यक्षता, समारोह में कैबिनेट मंत्री लालचंद कटारिया, टीकाराम जूली, राज्यमंत्री राजेन्द्र सिंह यादव भी रहेंगे मौजूद, पायलट के अलवर दौरे को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जोरदार उत्साह, जगह-जगह पर पायलट के स्वागत की चल रही हैं तैयारियां, जयपुर से अलवर तक पायलट के स्वागत के लिए कार्यकर्ताओं ने लगवाए पोस्टर-बैनर और होर्डिंग