सचिन पायलट ने 824 करोड़ रुपए मनरेगा श्रमिकों के खाते में डालने के दिए निर्देश, जानकारी देते हुए लिखा- कोरोना वायरस संक्रमण के इस विपदा के समय में प्रदेश के मनरेगा श्रमिकों को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो, इसके लिए श्रमिकों के श्रम मद के बकाया भुगतान हेतु सामग्री मद के तहत 824 करोड़ रुपये तुरंत प्रभाव से श्रमिकों के खाते में डालने के निर्देश दिये गए हैं ताकि श्रम मद के साथ ही सामग्री मद का भी भुगतान होने से श्रमिकों को इस संकट की घड़ी में आर्थिक संबल मिले, विभाग को मनरेगा में कार्य कर रहे श्रमिकों को श्रम मद का नियमित भुगतान किये जाने के निर्देश भी दिए गए हैं, प्रदेश में मार्च के प्रथम पखवाड़े के श्रम मद का भुगतान किया जा चुका है

1539023104 3959
1539023104 3959
Google search engine