‘पार्ट टाइम पॉलिटिक्स, फ़ुल टाइम पर्यटन और पाखंड जो नेता करेगा, उसको नानी याद आएगी’- मुख्तार अब्बास नक़वी: राहुल गाँधी के इटली दौरे को लेकर बीजेपी ने साधा राहुल गाँधी पर निशाना, राहुल के इटली दौरे पर केंद्रीय मंत्री एवं बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नक़वी ने कहा- पार्ट टाइम पॉलिटिक्स, फ़ुल टाइम पर्यटन और पाखंड जो नेता करेगा, उसको नानी याद आएगी और जब नानी याद आती है तो वो कहां पहुंच जाते हैं इसका पता सिर्फ उनको ही होता है, आपको बता दें कांग्रेस के 135वें स्थापना दिवस पर राहुल गाँधी नहीं थे मौजूद, जिसके बाद से ही बीजेपी लगातार राहुल गाँधी पर है हमलावर