भाजपा के सचिवालय महाघेराव प्रदर्शन से कांग्रेस में बौखलाहट- अल्का गुर्जर

alka gurjar
alka gurjar

भाजपा के सचिवालय घेराव के बाद शुरू हुआ पक्ष-विपक्ष के नेताओं में बयानबाजी का दौर, भाजपा के घेराव के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने साधा था भाजपा के घेराव प्रदर्शन पर निशाना, डोटासरा ने भाजपा के प्रदर्शन में किसी ओबीसी नेता के न होने की कही थी बात, डोटासरा के बयान पर भाजपा की राष्ट्रीय मंत्री अल्का गुर्जर ने कहा- कांग्रेस सरकार के खिलाफ सचिवालय महाघेराव प्रदर्शन की बौखलाहट इतनी जल्दी आ गई सामने कि पीसीसी चीफ गोविन्द डोटासरा निराशा के भाव में इस प्रदर्शन में किसी ओबीसी नेता के नहीं होने की कर रहे है बात, जबकि प्रदर्शन में राज्यसभा सांसद राजेन्द्र गहलोत, नगर निगम मेयर सौम्या गुर्जर, जिला प्रमुख रमादेवी चैपडा, विधायक निर्मल कुमावत सहित अनेकों ओबीसी पदाधिकारी और कार्यकर्ता रहे मौजूद, कांग्रेस में सत्ता जाने का भय इस कदर हो चुका है व्याप्त कि वो ओबीसी वर्ग को भडकाने का कर रहे हैं कार्य, जबकि ओबीसी के वोट से ही इस बार प्रदेश होगा कांग्रेस मुक्त, आज के सफल प्रदर्शन से कांग्रेस में सत्ता जाने की हो चुकी है घबराहट

Leave a Reply