राजस्थान: सीएम गहलोत के विधायकों को 25 करोड़ रुपये का लालच देने के आरोप पर सतीश पूनियां का पलटवार, कहा- सीएम गहलोत के बयानों से ऐसा लगता है वह चिंतित और शंकित हैं, आज प्रत्यक्ष को नहीं है प्रमाण की जरूरत, इस बात से साबित हो गया कि सरकार अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रही है, अशोक गहलोत जी विधायकों से माफ़ी मांगे, क्या उनको लगता है कि एक विधायक की कीमत है 25 करोड़, क्या उन्होंने 2 बार राजस्थान में BSP व निर्दलीय विधायकों को ऐसा कुछ दिया था? भाजपा पर उनका आरोप है बेबुनियाद, प्रमाण है तो पेश करें, क्या ACB को पत्र विधायकों को डराने के लिए ही है

(6)
(6)
Google search engine