देश में कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी, पिछले 24 घंटों में 1500 से अधिक मरीज तो 50 से अधिक मौत

लॉकडाउन खत्म होने में केवल 7 दिन शेष लेकिन घट नहीं रही मरीजों की संख्या, शनिवार को आए थे 1700 से अधिक मरीज और 45 ने गंवाई थी अपनी जान

देश में कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी
देश में कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी

पॉलिटॉक्स न्यूज. कोरोना संकट के चलते देशव्यापी लॉकडाउन को खत्म होने में केवल सप्ताह भर का समय रह गया है लेकिन कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या कम नहीं हो रही. हालांकि पिछले कुछ दिनों के मुकाबले मरीजों की संख्या में कमी जरूर आई है और रिकवरी में भी बढ़ोतरी है लेकिन स्थिति नियंत्रण में आते नहीं दिख रही. आज खबर लिखे जाने तक देश में 1500 से अधिक नए मरीज सामने आने से कोरोना के मरीजों का कुल आंकड़ा 27551 से पार जा रहा है. जबकि रविवार को 52 लोगों की मौत इस महामारी से हो चुकी है.

बात करें पिछले 24 घंटे के आंकड़ों की तो शनिवार को एक दिन में 1720 नए कोरोना के मरीज आए थे, वहीं 45 ने इस महामारी के चलते अपने जान गंवाई थी. कुल कोरोना के मरीजों का आंकड़ा 26076 पहुंच गया था. वहीं बात करें रविवार की तो खबर लिखे जाने तक कोरोना के 1500 से अधिक नए मरीजों की पुष्टि हो चुकी है और 52 नई मौतों की भी खबर है.

अकेले महाराष्ट्र से 440 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है जबकि 19 नई मौत होने से प्रदेश में कुल मरीजों की मौत का आंकड़ा 342 तक पहुंच गया है. महाराष्ट्र में संक्रमित मरीजों की संख्या आठ हजार को पार कर गई है. यहां कोरोना के 8068 मरीज हैं.

यह भी पढ़ें: फडणवीस के आरोप पर उद्धव ने ली चुटकी, बोले ‘पहले दाल तो मिल जाए, फिर बताएंगे काला है या नहीं’

Patanjali ads

गुजरात में भी कोरोना के मरीजों की संख्या तीन हजार के पार जा पहुंची है. यहां रविवार को 230 नए कोरोना के मरीज सामने आए हैं जबकि 18 लोगों की मौत हो गई. यहां मौत का आंकड़ा 151 तक जा पहुंचा है.

इसी कड़ी में मध्य प्रदेश में 4, उत्तर प्रदेश में 3, राजस्थान में 2, तमिलनाडू, जम्मू कश्मीर, कर्नाटक व पंजाब में एक-एक मौत हो चुकी है. महाराष्ट्र में मरने वालों की संख्या 19 और गुजरात में 18 है. राजस्थान में 102, मध्य प्रदेश में 145, यूपी में 80, आंध्र प्रदेश में 81, तमिलनाडू में 64, पश्चिम बंगाल में 40, जम्मू कश्मीर में 29, बिहार में 23 और झारखंड में 15 कोरोना के नए मरीजों की पुष्टि हुई है. इनके अलावा, तेलंगाना व केरल में 11-11, हरियाणा में 9, चंडीगढ़ में 8, पंजाब में 5, ओडिसा व कर्नाटक में तीन-तीन और उत्तराखंड में दो नए मरीज सामने आए हैं.

कोरोना के बढ़ते मरीजों की संख्या के बीच अच्छी खबर ये है कि आज एक दिन में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 423 हैं जो अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं. देशभर में कोरोना के खिलाफ जंग जीतने वालों की संख्या 6361 हो चुकी है जो एक अच्छा आंकड़ा है. वर्तमान में एक्टिव मरीजों की संख्या 20315 है. हालांकि रिकवरी की दर पहले से कई गुना बेहतर हो चली है और नए मरीजों की दर भी काफी कम है लेकिन जिस तरह से मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है, ये बढ़ते हुए आंकड़े परेशानियों का सबब बनता जा रहा है.

Leave a Reply