अब आलाकमान को नहीं करनी चाहिए देरी, जल्द बताए सुलह का फ़ॉर्मूला- वेद प्रकाश सोलंकी

ved prakash solanki
ved prakash solanki

चाकसू विधायक वेद प्रकाश सोलंकी ने दिया बड़ा बयान, पीसीसी पहुंचे पायलट गुट के विधायक सोलंकी लेकिन बैठक में नहीं हुए शामिल, प्रदेश सह प्रभारी अमृता धवन पीसीसी जयपुर ग्रामीण कार्यकर्ताओं की ले रही है बैठक, मीडिया से बात करते हुए बोले सोलंकी कहा- आलाकमान जल्द बताए सुलह का फॉर्मूला, हम हैं सचिन पायलट के साथ, वो जो भी निर्देश देंगे हम मानेंगे, हमारी निष्ठा पार्टी आलाकमान के साथ, अब आलाकमान को नहीं करनी चाहिए देरी, पायलट साहब प्रदेश के युवाओं की लड़ रहे लड़ाई, वही इस दौरान पायलट के नई पार्टी के गठन के सवाल को टाल गए सोलंकी

Leave a Reply