गहलोत सरकार का बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 7 IAS और 30 IPS के तबादले, देखें लिस्ट

ashok gehlot
ashok gehlot

गहलोत सरकार ने प्रदेश में किया बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, आज सुबह 7 IAS और 30 IPS के किए तबादले, साथ ही 3 आईपीएस और 2 आईएएस को दिया गया अतिरिक्त कार्यभार, कार्मिक विभाग ने जारी किए आदेश, IAS कानाराम को लगाया माध्यमिक शिक्षा, बीकानेर, निदेशक, IAS एमएल चौहान को लगाया HCM रीपा,उदयपुर, अति. महानिदेशक, IAS पुष्पा सत्यानी को लगाया राज्य कृषि विपणन में निदेशक, IAS गौरव अग्रवाल को लगाया कृषि एवं पंचायतीराज आयुक्त, IAS उत्सव कौशल को लगाया गया नगर निगम जोधपुर दक्षिण आयुक्त, IAS देवेंद्र कुमार को लगाया जोधपुर विकास प्राधिकरण आयुक्त, IAS अक्षय गोदारा को लगाया संयुक्त शासन सचिव, वही IPS राजीव कुमार शर्मा को लगाया DG, कानून एवं व्यवस्था, RAC एवं SDRF, IPS जंगा श्रीनिवास राव, DG, प्रशिक्षण, कम्यूनिटी पोलिसिंग एवं मानवाधिकार, IPS रवि प्रकाश मेहरड़ा, DG, SCRB एवं साइबर क्राइम एवं तकनीकी सेवाएं, IPS संजय अग्रवाल को लगाया ADG, पुलिस मुख्यालय, जयपुर, IPS अनिल पालीवाल को लगाया ADG, पुलिस, रेल्वेज, जयपुर

fxlaakuagaat np
fxlaakuagaat np
fxlaakuaqaa1d5x
fxlaakuaqaa1d5x

Leave a Reply