अब सांसद राज्यवर्धन सिंह आए विधायक संयम लोढ़ा के निशाने पर, राजस्थान के साथ भेदभाव पर घेरा केंद्र सरकार को: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा प्रदेश के सांसदों से की गई अपील के जवाब में सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने किया ट्वीट, राठौड़ ने एक लिस्ट शेयर करते हुए राजस्थान को केन्द्र द्वारा आवंटित वैक्सीन, रेमडेसिवीर, ऑक्सीजन और वेंटिलेटर का बताया आंकड़ा, राठौड़ ने लिखा- पीएम मोदी के नेतृत्व में राजस्थान को मिल चुकी है मदद, अब राज्य सरकार अपना दायित्व करे निर्वहन, राज्यवर्धन ने बीजेपी के सांसदों के जनता की सेवा में जुटे होने की भी कही बात, इस पर सीएम गहलोत के कट्टर समर्थक विधायक संयम लोढ़ा ने पलटवार करते हुए मोदी सरकार पर लगाए भेदभाव के आरोप, कोरोना काल में ऑक्सीजन और रेमेडिसिवर के आवंटन में भेदभाव के लगाए आरोप, विधायक संयम लोढ़ा ने लिखा- राजस्थान से जीते बीजेपी के सांसद जवाब दें कि गुजरात में कोरोना एक्टिव रोगी 92,084 है, राजस्थान में 1,07,157 है, लेकिन रेमडेसिविर इंजेक्शन गुजरात को 21 अप्रैल को तत्काल आवंटन में दिये गये 1,63,500 जबकि राजस्थान को 26,500 ही क्यों ?, अपने दूसरे ट्वीट में संयम लोढ़ा ने लिखा- आप तो इसका जवाब दो कि राजस्थान को प्रति एक्टिव कोरोना पॉजिटिव मरीज 0.64 घन मीटर ही ऑक्सीजन क्यों आवंटित की गई, जबकि गुजरात को 8.48 घन मीटर ऑक्सीजन प्रति एक्टिव कोरोना मरीज आवंटित की गई हैं

अब सांसद राज्यवर्धन सिंह आए विधायक संयम लोढ़ा के निशाने पर
अब सांसद राज्यवर्धन सिंह आए विधायक संयम लोढ़ा के निशाने पर

Leave a Reply