नवाब के निशाने पर NCB, बोले- वानखेड़े सेलेब्रिटिज को फर्जी मामलों में फंसा कर जबरन वसूली की कर रहे कोशिश: महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक के निशाने पर एनसीबी की मुंबई यूनिट के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े, नवाब मलिक ने वानखेड़े पर लगाया बड़ा आरोप- ‘समीर वानखेड़े ने ड्रग्स के फर्जी मामलों में सिलेब्रिटीज को फंसाया और फिर उनसे की जबरन वसूली की कोशिश’, नवाब मलिक का ट्वीट- ‘सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड के बाद समीर वानखेड़े ने रिया चक्रवर्ती और दूसरे बॉलिवुड सितारों पर लगाया फर्जी ड्रग्स केस, वानखेड़े को देना चाहिए जवाब कि जब समन पाने वाले सिलेब्रिटी थे मालदीव में, तो क्या समीर गए थे उनसे पैसा वसूलने, क्योंकि उस वक्त वह भी थे अंतरराष्ट्रीय टूर पर’, इससे पहले मलिक लगा चुके आरोप- ‘बीजेपी और नॉर्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने मुंबई में फैलाया ‘आतंकवाद’, नवाब मलिक ने किया था दावा- ‘क्रूज ड्रग्स मामला है फर्जी, गिरफ्तारी की गई सिर्फ व्हाट्सएप बातचीत के आधार पर’, मलिक ने आरोप लगाया कि राज्य में महा विकास आघाडी सरकार को बदनाम करने के लिए किया जा रहा एनसीबी का इस्तेमाल

नवाब के निशाने पर NCB (FILE PHOTO)
नवाब के निशाने पर NCB (FILE PHOTO)
Google search engine

Leave a Reply