एन रंगास्वामी की जीवनी | N. Rangaswamy Biography in Hindi

n. rangaswamy biography in hindi
n. rangaswamy biography in hindi

N. Rangaswamy Latest News – रंगास्वामी पुडुचेरी के मुख्यमंत्री है. कांग्रेस के साथ अपनी राजनीतिक यात्रा की शुरुआत करने वाले रंगास्वामी को कांग्रेस ने आगे भी बढ़ाया, उन्हें राज्य का मुख्यमंत्री भी बनाया, पर बाद में वही कांग्रेस ने उन्हें मुख्यमंत्री पद से हटा दिया. कांग्रेस से हटाए जाने के बाद रंगास्वामी स्वयं की पार्टी बना ली और तीन महीने के भीतर राज्य में अपनी पार्टी की सरकार बना ली. इस तरह रंगास्वामी का राजनैतिक करियर बहुत ही रोचक है. हालांकि 2021 से पहले उनकी पार्टी भाजपा के प्रभाव वाले गठबंधन ‘एनडीए’ में शामिल हो गई. इस समय राज्य में एनडीए की सरकार है और रंगास्वामी एनडीए की ओर से राज्य में मुख्यमंत्री का पदभार संभाल रहे है. इस लेख में हम आपको पुडुचेरी के मुख्यमंत्री एन रंगास्वामी की जीवनी (N. Rangaswamy Biography in Hindi) के बारें में जानकारी देने वाले है.

एन रंगास्वामी की जीवनी (N. Rangaswamy Biography in Hindi)

पूरा नाम एन रंगास्वामी
उम्र 75 साल
जन्म तारीख 04 अगस्त 1950
जन्म स्थान पुडुचेरी
शिक्षा एलएलबी
कॉलेज डॉ. अंबेडकर राजकीय विधि महाविद्यालय, पुडुचेरी
वर्तमान पद पुडुचेरी के मुख्यमंत्री
व्यवसाय राजनीतिक
राजनीतिक दल अखिल भारतीय एनआर कांग्रेस
वैवाहिक स्थिति विवाहित
पिता का नाम नटेसन कृष्णस्वामी गौंडर
माता का नाम पांचाली अम्मल
पत्नी का नाम
बेटें का नाम
बेटी का नाम
स्थाई पता
वर्तमान पता 9, विनयगर कोइल स्ट्रीट, थिलास्पेट, पांडिचेरी
फोन नंबर
ईमेल

एन रंगास्वामी का जन्म और परिवार (N. Rangaswamy Birth & Family)

एन रंगास्वामी का जन्म 4 अगस्त 1950 को पुडुचेरी के एक वन्नियार तमिल परिवार में हुआ था. उनके पिता का नाम नटेसन कृष्णस्वामी गौंडर और माता का नाम पांचाली अम्मल था.

एन रंगास्वामी की शिक्षा (N. Rangaswamy Education)

रंगास्वामी ने टैगोर आर्ट्स कॉलेज से वाणिज्य स्नातक (बी.कॉम.) किया और फिर उसके बाद उन्होंने डॉ. अंबेडकर राजकीय विधि महाविद्यालय, पुडुचेरी से एलएलबी (विधि स्नातक) की.

एन रंगास्वामी का शुरुआती जीवन (N. Rangaswamy Early Life)

रंगास्वामी का शुरूआती जीवन राजनीति से दूर था, विशेषकर वो किसी पार्टी के सक्रिय नेता नहीं थे. राजनीति में आने से पहले रंगास्वामी ने नौकरी की. उन्होंने वर्ष 1990 से पहले पुडुचेरी के मंत्री वी पेथापेरुमल के सहायक के रूप में कार्य किया.

एन रंगास्वामी का राजनीतिक करियर (N. Rangaswamy Political Career)

रंगास्वामी के राजनीति करियर की शुरुआत 1990 से शुरू हुआ था. इसी वर्ष उन्होंने अपने जीवन का पहला चुनाव लड़ा. लेकिन अपने पहले चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा. हालांकि अपने निकटतम प्रतिद्वंदी वी पेथापेरुमल से वे एक हजार से भी कम मत से पराजित हुए थे. पेथापेरुमल को 9,503 वोट पड़े तो रंगास्वामी को 8,521 वोट.

रंगास्वामी ने हार का बदला अगले वर्ष ही ले लिया और 1991 में हुए राज्य विधानसभा चुनाव में भारी बहुमत से जीत हासिल की. उन्होंने पिछली बार के प्रतिद्वंदी जनला दल के पेथापेरुमल को पराजित किया और पुडुचेरी के ‘थट्टांचावडी विधानसभा सीट’ से विजय रहे. जीत के बाद राज्य की कांग्रेस सरकार में उन्हें कृषि एवं सहकारिता मंत्री बनाया गया.

इसके बाद 1996 के विधानसभा चुनाव में रंगास्वामी राज्य के उसी निर्वाचन क्षेत्र से पुनः निर्वाचित हुए. जबकि वर्ष 2000 में कांग्रेस सरकार में उन्हें राज्य का पर्यटन, शिक्षा, लोक निर्माण, नागरिक उड्डयन और कला एवं संस्कृति मंत्री बना दिया गया.

इसके बाद 2001 के विधानसभा चुनाव में रंगास्वामी ने थट्टांचावडी निर्वाचन क्षेत्र से तीसरी बार जीत हासिल की. इस जीत के बाद उन्हें राज्य की कांग्रेस सरकार में लोक निर्माण, कृषि एवं वन मंत्री का पद दिया गया. उसके बाद उसी वर्ष कांग्रेस उनपर मेहरवानी दिखाते हुए उन्हें राज्य का मुख्यमंत्री बना दिया. रंगास्वामी ने पहली बार पुडुचेरी के मुख्यमंत्री के तौर पर 27 अक्टूबर 2001 को शपथ ग्रहण किया.

रंगास्वामी ने राजनीति की शुरुआत भले ही कांग्रेस की थी पर 18 बाद कांग्रेस ने उन्हें पार्टी के लिए संकट मानते हुए राज्य के मुख्यमंत्री पद से त्यागपत्र देने के लिए कहा. दिल्ली में बैठे कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व के आदेश पर रंगास्वामी ने 28 अगस्त 2008 को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. बाद में, उन्होंने कांग्रेस से भी त्यागपत्र दे दिया.

कांग्रेस की छत्रछाया से हटने के बाद रंगास्वामी कुछ वर्षो तक दिशाहीन होकर शांत रहे पर तीन वर्ष के बाद उन्होंने ‘अखिल भारतीय एनआर कांग्रेस (एआईएनआरसी)’ नामक एक नई क्षेत्रीय पार्टी को बनाया. रंगास्वामी का किस्मत ने एक बार फिर जमकर साथ दिया और चमत्कार हुआ. मात्र तीन महीने के अंदर 2011 के विधान सभा चुनाव में उनकी पार्टी ‘एआईएनआरसी’ ने 17 सीटों पर चुनाव लड़कर 15 सीटें जीत ली जबकि उनके गठबंधन के सहयोगी, अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम ने 10 सीटों पर चुनाव लड़कर 5 सीटें जीत ली. इस तरह गठबंधन ने बहुमत का आकड़ा छू लिया और रंगास्वामी राज्य के  मुख्यमंत्री बने. इसी के बाद राज्य में हुए 2016 के विधानसभा चुनाव में दूसरी बार फिर से उनकी पार्टी जीतकर सत्ता में आयी और एक बार फिर वे राज्य के मुख्यमंत्री बने.

राज्य में जब 2021 में विधानसभा चुनाव हुए तब उनकी पार्टी ने भाजपा सहित अन्य पार्टी के साथ गठबंधन कर ली. यह गठबंधन चुनाव पूर्व था. इस प्रकार वे इस बार एनडीए का हिस्सा हो गए. इससे उन्हें भाजपा जैसे बड़ी पार्टी का पूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ. परिणाम यह हुआ कि इस चुनाव में एक बार फिर से उनकी पार्टी यानि एनडीए गठबंधन की जीत हुई. इस जीत के साथ वे राज्य में चौथी बार मुख्यमंत्री बने.

वर्तमान में, एन रंगास्वामी पुडुचेरी के मुख्यमंत्री है.

इस लेख में हमने आपको पुडुचेरी के मुख्यमंत्री एन रंगास्वामी की जीवनी (N. Rangaswamy Biography in Hindi) के बारे में जानकारी दी है. अगर आपका कोई सुझाव है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं.

Google search engine