मेरा बेटा नहीं कर सकता रेप- बेटे रोहित पर लगे दुष्कर्म के आरोपों पर मंत्री महेश जोशी का बयान: राजस्थान की गहलोत सरकार में जलदाय मंत्री महेश जोशी का बड़ा बयान, अपने पुत्र रोहित जोशी पर लगे दुष्कर्म सहित विभिन्न धाराओं में लगे मुकदमे को लेकर बोले महेश जोशी- ‘मुझे मेरे बेटे पर पूरा विश्वास है कि वो किसी के साथ नहीं कर सकता दुष्कर्म, फिर भी आरोपों की जांच होगी, मैं चाहता हूं कि आरोपों की गहराई और निष्पक्षता के साथ की जाए जांच और अपने आप पूरी सच्चाई जनता के सामने आ जाएगी, रोहित ऐसा काम कर ही नहीं सकता, वो नहीं है ऐसे नेचर का लड़का, रोहित को नहीं मिलें इस तरह के संस्कार, पुलिस जांच में पूरी बात साफ हो जाएगी, मैं पीड़िता और उसके परिवार से कभी भी नहीं मिला और न ही देखा मैंने उसका चेहरा, सरकार में होने के नाते मेरी जिम्मेदारी बनती है कि राजस्थान का हर नागरिक रहे सुरक्षित, मेरी यह भी जिम्मेदारी बनती है कि हर व्यक्ति के साथ हो न्याय’