भाजपा के राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा बैठे धरने पर, जयपुर के अशोक नगर थाने के बाहर बैठे धरने पर, PHED घोटाले में FIR दर्ज नहीं करने को लेकर किरोड़ी मीणा दे रहे है धरना, पुलिस अधिकारी कर रहे समझाइश, इस दौरान किरोड़ी मीणा ने कहा- मुख्यमंत्री जी आप बार-बार कहते हैं, की हमारे यहां हर FIR दर्ज होती है, मैं केंद्र सरकार की जल जीवन मिशन में राजस्थान लोक उपापन में पारदर्शिता अधिनियम -2012 के सेक्शन -17 के उल्लंघन का मामला दर्ज कराने अशोक नगर थाने आया था एफ आई आर दर्ज नहीं हुई तो अब बैठा हूं धरने पर