सांसद हनुमान बेनीवाल ने लोकसभा में उठाया ERCP को राष्ट्रीय परियोजना घोषित करने का मुद्दा: प्रदेश के दक्षिणी एवं दक्षिण पूर्वी राजस्थान में आमजन और पशुधन के लिए पीने के पानी के साथ ही औद्योगिक गतिविधियों के पानी की आवश्यकताओं को पूरा करने का मुद्दा आज लोकसभा में गूंजा, नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने ERCP को राष्ट्रीय परियोजना घोषित करने की केंद्र सरकार से की मांग, सांसद बेनीवाल ने कहा- राजस्थान के 13 जिलें झालावाड़, बारां, कोटा, बूंदी, सवाई माधोपुर, अजमेर, टोंक, जयपुर, करौली, अलवर, भरतपुर, दौसा और धौलपुर आदि में पेयजल व सिंचाई के लिए यह योजना है अत्यंत महत्पूर्ण, जब वर्ष 2017 में राजस्थान और मध्य प्रदेश के अंतर राज्य बोर्ड ने सम्मिलित रूप से सहमति व्यक्त करके डीपीआर भारत सरकार को भेजी ऐसे में अब कहां पड़ रही है मध्य प्रदेश सरकार की अनापत्ति की आवश्यकता, वहीं भारत सरकार को राजस्थान सरकार द्वारा कई बार इस संबंध में लिखा गया है पत्र उसके बावजूद भारत सरकार का यह कहना कि निर्धारित प्रारूप में प्रपत्र प्राप्त नहीं हुआ है जो भारत सरकार की मंशा पर कर रहा है सवालिया निशान खड़ा, ऐसे में मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व जल शक्ति मंत्री का ध्यान आकर्षित करते हुए इस परियोजना को जल्द से जल्द राष्ट्रीय परियोजना घोषित करने की करता हूं मांग

‘ERCP को बनाया जाए राष्ट्रीय परियोजना’
‘ERCP को बनाया जाए राष्ट्रीय परियोजना’

Leave a Reply