महेश जोशी समर्थक हिस्ट्रीशीटर अजय यादव की हत्या, पहले दो गोली मारी, नहीं मरा तो पत्थर से कुचला सिर: जयपुर में मंगलवार को दिनदहाड़े बदमाशों ने हिस्ट्रीशीटर अजय यादव की कर दी हत्या, बनीपार्क में राम मंदिर के पास स्कूटी सवार चार बदमाशों ने अजय को मारी दो गोली, इसके बाद भी जब अजय की नहीं निकली जान तो पास में पड़े पत्थर से कुचला सिर, बदमाश वारदात को अंजाम देने के बाद चारों बदमाश हुए फरार, सूचना पर राजस्थान विधानसभा में मुख्य सचेतक महेश जोशी पहुंचे एसएमएस अस्पताल, अजय यादव को बताया जा रहा है जोशी का नजदीकी, सदर थाने के हिस्ट्रीशीटरअजय यादव के खिलाफ दर्ज हैं 9 मुकदमे, हत्या के पीछे वर्चस्व और गैंगवार की बात रही है सामने

महेश जोशी समर्थक हिस्ट्रीशीटर अजय यादव की हत्या
महेश जोशी समर्थक हिस्ट्रीशीटर अजय यादव की हत्या

Leave a Reply