चाचा-भतीजा में ‘महाभारत’, पशुपति बोले- ‘सूरज इधर से उधर हो जाए पर नहीं आएंगे चिराग के साथ’: बिहार में लोक जनशक्ति पार्टी में टूट के बाद चाचा-भतीजा में जारी है तनातनी, केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस का बड़ा बयान- रामविलास पासवान का राजनीतिक उत्तराधिकारी मैं, रामविलास की संपत्ति पर चिराग पासवान का पुत्र होने के नाते हो सकता है हक’, पशुपति पारस ने पहली बार किया खुलासा- ‘चिराग ने ही अपने पिता को जबरन अध्यक्ष पद से हटाया और उन्हें भी, घर पर चिराग ने उन्हें अपना खून मानने से कर दिया था इनकार’, पारस ने जोर देते हुए कहा- ‘अब सूर्य इधर से उधर हो जाएगा लेकिन चिराग के साथ नहीं होंगे संबंध’, जन आशीर्वाद यात्रा निकाल रहे पशुपति पारस पर स्याही फेंके जाने की घटना पर बोले- ‘आप इतिहास देखें जिस दिन राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव था उस दिन भी इस तरह की घटी थी घटना, ये सब किया गया सुनियोजित तरीके से, ये लोग हैं पेशेवर, पैसों के लिए यह करते हैं सब’, पशुपति ने कहा- ‘जन आशीर्वाद यात्रा में आ रही भीड़ बता रही है कि मैं ही हूं राजनीतिक उत्तराधिकारी, मोदी जी ने भी मुझे ही माना है उत्तराधिकारी, मंत्री बनाया प्रधानमंत्री का हूं शुक्रगुजार’ जातीय जनगणना पर पशुपति पारस ने एनडीए के साथ होने की कही बात

चाचा भतीजा में 'राजनीतिक महाभारत'
चाचा भतीजा में 'राजनीतिक महाभारत'

Leave a Reply