पूनियां के टेंपो वाले बयान पर लोढ़ा का पलटवार- इस्तीफा देकर देख लो खुद की सीट नहीं बचा पाओगे: मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलों के बीच बयानबाजी का दौर जारी, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के फिर से सरकार बनाने के बयान के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनियां ने कहा- ‘इस बार सरकार बचाना तो दूर टेम्पो लायक विधायक भी नहीं आएंगे कांग्रेस के’, पूनिया के इस बयान पर सिरोही से निर्दलीय विधायक और गहलोत के सिपहसालार संयम लोढ़ा का भाजपा पर जोरदार हमला- ‘राजस्थान और महाराष्ट्र में खाई मुंह की, प्रदेश अध्यक्ष इस्तीफा देकर उपचुनाव करवा लें तो नहीं बचा पाएंगे खुद की सीट भी’, अकसर अपने बेबाकी बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले सिरोही विधायक संयम लोढ़ा ने ट्वीट के जरिए पूनिया पर किया हमला, ट्वीट में लिखा- ‘मध्य प्रदेश, कर्नाटक, हारे गोवा, विधायक खरीद कर गिराई सरकार, बंगाल, केरल, तमिलनाडू में कमल का फैला नहीं सके कीचड़, राजस्थान और महाराष्ट्र में खाई मुंह की, आज इस्तीफा देकर देख लो, खुद की सीट भी नहीं बचा पाओगे’, इससे पहले भी गहलोत सरकार के साथ हमेशा खड़े दिखे हैं संयम, सियासी कलह के दौरान भी डटकर खड़े थे लोढ़ा

...पूनियां जी खुद की सीट नहीं बचा पाओगे- संयम
...पूनियां जी खुद की सीट नहीं बचा पाओगे- संयम

Leave a Reply