‘जीना यहां, मरना यहां.. इसके सिवा जाना कहां ..’ सोशल मीडिया पर वायरल हुआ पायलट का गाना: ‘तेरे बिना जिंदगी से कोई..’, ‘तुम को देखा तो ये ख्याल आया..’, ‘झुकी झुकी सी नजर…’ जैसे खूबसूरत नगमों के साथ 24 घंटों तक चली नॉन स्टॉप संगीत मैराथन का हुआ समापन, जयपुर के अल्बर्ट हॉल पर 18 दिसंबर शाम से शुरू हुए संगीतमय कार्यक्रम ‘एक पहल एक मुस्कान’ का रविवार को हुआ भव्य समापन, इस आयोजन में पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने भी की शिरकत, आयोजकों और श्रोताओं की डिमांड पर सचिन पायलट ने गाया ‘जीना यहां मरना यहां, इसके सिवा जाना कहां…’ गाना, पायलट ने श्रोताओं की बंटोरी भरपूर तालियां, सोशल मीडिया पर अब वायरल हो रहा है पायलट का यह गाना, सियासी गलियारों में इस बात की चर्चा, पायलट ने दिया है सियासी संदेश, ‘जीना यहां मरना यहां, इसके सिवा जाना कहां’, पायलट ने सुरीले मंच से अपने कार्यकर्ताओं को राजस्थान से कहीं नहीं जाने का दिया संदेश