rajendra rathore
rajendra rathore

नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर साधा निशाना, लंपी रोग से मारी गई गायों के पशुपालकों को आज दिए गए अनुदान पर नेता प्रतिपक्ष राठौड़ ने सीएम गहलोत पर साधा निशाना, कहा- लंपि के समय मैंने विधानसभा में कहा था मुख्यमंत्री जी आपकी नाकामयाबी के कारण यह गोवंश गौवंश का यह हाल हो रहा है, उस समय यूपी और राजस्थान दोनों में एक साथ लंबी ने ढाया था कहर, यूपी में योगी सरकार नब्बे हजार लंपी ग्रसित गोवंश का रोजाना कर रही थी वैक्सीनेशन, वहीं राजस्थान में गहलोत सरकार महज सात हजार गोवंश का कर रही थी वैक्सीनेशन, राजस्थान सरकार की लापरवाही के कारण सरकार के पास जो आंकड़ा है, उससे कई गुना ज्यादा गाय हुई काल कल्पित, सरपंच संघ ने उस वक्त ज्ञापन दिया कि हमारी गणना के अनुसार 5 लाख से ज्यादा गोवंश हुआ है काल कल्पित, उनके निस्तारण के लिए हमें अलग से दो फंड, सरपंच संघ ने कहा 5 लाख से ज्यादा गोवंश काल कल्पित हुआ, वहीं मुख्यमंत्री गहलोत आज बन रहे हैं वीर, कह रहे हैं मैंने इकतालीस हजार पशुपालकों को दी है सहायता राशि, सरकार के आंकड़े कह रहे हैं छिहत्तर हजार गोवंश हुआ काल कल्पित, इस प्रकार चल रही है यह गहलोत सरकार, गहलोत सरकार वास्तविक आंकड़े छुपाकर मात्र बियालिस हजार पशुपालकों को चालीस हजार का अनुदान देकर झूठी वाही वाही लूटने का कर रही है प्रयास

Leave a Reply