जगदानंद के बयान पर ललन का पलटवार- जगदा बाबू, नीतीश को वैद्य जी ने संपत्ति नहीं, दिए हैं संस्कार: बिहार की सियासत में जुबानी जंग जारी, RJD के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर दिए गए बयान पर वार पलटवार जारी, जगदानंद के वैध जी वाले पर बयान पर JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने किया पलटवार, कहा- ‘जगदा बाबू, नीतीश कुमार को वैद्य जी ने संपत्ति नहीं दिया था संस्कार, सरकारी संपत्ति को बपौती न समझने व उसे जनहित में लगाने का संस्कार, आपके लालू यादव सरकारी संपत्ति को समझे बपौती, बार-बार जेल गए और बेटे को भी दिया वही संस्कार, रक्षक ही भक्षक बन गया और आप उसके सेवादा,’ बीते दिनों जगदानंद सिंह ने पत्रकार वार्ता कर सीएम नीतीश पर बोला था हमला- आप तो हैं वैद्य जी के बेटे, आप बताएं कि जब आपके पिता पुड़िया बांधते थे तो उसमें आपको कितनी संपत्ति दी थी बांध कर’