पीसीसी चीफ डोटासरा के साडू वाले बयान पर किरोड़ीलाल मीणा ने किया जोरदार पलटवार

kirodi lal meena
kirodi lal meena

राजस्थान की राजनीति से जुड़ी बड़ी खबर, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा के साडू वाले बयान पर गरमाई सियासत, डोटासरा के बयान पर वरिष्ठ भाजपा नेता व सवाईमाधोपुर विधायक किरोड़ी लाल मीणा ने किया जोरदार पलटवार, किरोड़ी लाल मीणा ने बीते दिन गीजगढ़ में कड़ी की कोठी चौराहे पर आयोजित एक कार्यक्रम में कहा- अच्छी बात है कि डोटासरा ने साडू बना लिया, हमें क्या है दिक्कत, गुर्जर को भी साडू बना लो और अच्छी बात हो जाएगी, बता दें बीकानेर जिले के श्रीडूंगरगढ़ में गत रविवार को आयोजित किसान महासम्मेलन में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा था, किरोड़ी लाल मीणा अब उनके बन गए हैं साडू, गोलमा देवी और सुनीता को मैंने बना दिया बहन, मैं और किरोड़ी दोनों ही चाहते हैं इस पर्ची सरकार का तख्तापलट करना, तो हम दोनों हो गए साडू

Google search engine