‘महारैली’ पर कटारिया का निशाना- ‘कोरोना की तीसरी लहर से जनता को बचाना चाहते हैं तो फिर करे विचार: कांग्रेस की 12 दिसंबर को होने वाली महंगाई हटाओ रैली पर सियासत तेज, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने साधा निशाना- अमित शाह का कार्यक्रम था हजारों की भीड़, लेकिन कांग्रेस की रैली होगी लाखों की भीड़ वाली, ऐसे में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच सरकार के गलत निर्णय का खामियाजा प्रदेश की जनता को पड़ेगा भुगतना, भाजपा के कार्यक्रम के दौरान राजस्थान में कोरोना का प्रकोप नहीं दे रहा था दिखाई, लेकिन अब बज चुकी है कोरोना की घंटी, ऐसे में यदि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राजस्थान को कोरोना की अगली लहर से जनता को बचाना चाहते हैं तो फिर से करें विचार, इस प्रकार की रैली के लिए उचित समय कौन सा होगा?