PM मोदी के ‘लाल टोपी’ वाले बयान पर जया बच्चन का पलटवार- भाजपा के लिए खतरा है लाल टोपी: उत्तरप्रदेश के चुनावी घमासान का असर दिल्ली तक, ‘टोपी वाली’ सियासत के रंग दिखे दिल्ली में, आज संसद भवन परिसर में विपक्ष के प्रदर्शन में समाजवादी पार्टी के सांसद पहुंचे लाल टोपी पहनकर, अखिलेश यादव, जया बच्चन समेत कई नेता दिखे लाल टोपी में, कल गोरखपुर में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा था- ‘लाल टोपी का मतलब है रेड अलर्ट, सपा सांसद जया बच्चन ने पीएम मोदी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा- ‘जब भी मौका मिलता है मैं पहनती हूं लाल टोपी, पूरे बंगाल के चुनाव में मैंने लाल टोपी थी पहनी, मुझे लाल टोपी पर है गर्व, मैं नहीं पहनती काली टोपी, प्रधानमंत्री के बोलने से होता क्या है, आपका काम बताएगा, आप पांच साल वहां बैठे रहे, आपने क्या किया? यह पब्लिक बता देगी. वो घबराए हुए हैं, कुछ भी रहे हैं बोल, उनका सम्मान है, वो प्रधानमंत्री हैं, उस कुर्सी का है सम्मान, भले ही व्यक्ति का ना हो, प्रधानमंत्री की आदत है कि वो एक दो जुमले देते हैं छोड़ और फिर उसी पर करते हैं प्रचार, लेकिन सिर्फ बात करने से कुछ नहीं होगा, करके दिखाइए काम’

सिर्फ बात करने से कुछ नहीं होगा- जया बच्चन
सिर्फ बात करने से कुछ नहीं होगा- जया बच्चन
Google search engine