अपनी मुसीबत प्रियंका के गले में डालना गलत, बेरोजगारों की समस्याएं निपटाएं CM गहलोत- आचार्य प्रमोद: लखनऊ में राजस्थान के बेरोजगारों के प्रदर्शन पर अपनों से घिरती गहलोत सरकार, यूपी के दिग्गज कांग्रेस ‘संत’ आचार्य प्रमोद कृष्णन का अपनी ही पार्टी की सरकार के सीएम पर सीधा हमला- ‘उत्तरप्रदेश कांग्रेस के बाहर धरना दे रहे राजस्थान के बेरोज़गार प्रदर्शन कारियों से राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी को तत्काल वार्ता कर समस्या का निकालना चाहिए समाधान, अपनी मुसीबत को प्रियंका गांधी के गले में डाल देना कदापि नहीं है उचित’, उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ में कांग्रेस कार्यालय के बाहर राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ की ओर से दिया जा रहा है धरना, महासंघ के अध्यक्ष उपेन यादव के नेतृत्व में दिया जा रहा है धरना, 15 सूत्रीय मांगों को लेकर दिया जा रहा है धरना, बेरोजगारों के मुद्दे पर आचार्य ने सीएम गहलोत को है घेरा, इससे पहले भी आचार्य पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट को राजस्थान का मुख्यमंत्री बनने का दे चुके हैं आशीर्वाद, पिछले महिने कल्की महोत्सव में भी मंच से पायलट को संतों से दिलवाया था पायलट को आशीर्वाद